अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) तालमेल और सहयोग का अभाव
(B) छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।
(C) एक समय पर सबका भाग्य उदय होता हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तालमेल और सहयोग का अभाव

Explanation अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग (Apni Apni Dhapli Apna Apna Raag) मुहावरे का अर्थ–'तालमेल और सहयोग का अभाव' होता है। मुहावरे का अर्थ–'जब अपनी धुन में मस्त, तालमेल और सहयोग का अभाव' होता है। अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना रागका वाक्य प्रयोग – स्वतंत्रता की लड़ाई हमने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थी, पर आज देश में जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के नाम पर अनेक राजनीतिक दलों का गठन हो रहा है। कौन क्या कह रहा है, क्या चाहता है, किसी को समझ में कुछ नहीं आ रहा। सब अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग अलाप रहे हैं। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Apni Apni Dhapli Apna Apna Raag