अरघट्ट (Araghatta) क्या था?
(A) किलों को ध्वस्त करने में प्रयुक्त एक मशीन
(B) सिंचाई में प्रयुक्त नहर
(C) पानी को ऊपर उठाने का एक उपकरण
(D) एक प्रकार का वस्त्र
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2010]
Answer : पानी को ऊपर उठाने का एक उपकरण
अरघट्ट कुएं से पानी को ऊपर निकालने का एक उपकरण था। जिसका उपयोग खेत की सिंचाई के लिए होता था। गाथासप्तशती से ज्ञात होता है कि संभवत: सबसे पहले अरघट्ट का प्रयोग सिंचाई के लिए आंध्र सातवाहन काल में किया जाने लगा था। परवर्ती उत्तर गुप्त काल में अरघट्ट का प्रयोग सिंचाई के लिए बहुतायत रूप में होने लगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams