अरकू घाटी के पर्यटन स्थल कहां स्थित है?

(A) मदरै
(B) विशाखापट्टनम
(C) मैंगलोर (मैंगलुरु)
(D) कोच्चि

Answer : विशाखापट्टनम

Explanation : अरकू घाटी के पर्यटन स्थल दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निकट स्थित है। यह वैली पूर्वी घाट पर स्थित है। यह घाटी समुद्र तल से 911 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह घाटी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो गालिकोण्डा, रक्तखेडा, व चितमोंगडी जैसे पहाड़ों से घिरी हुई है। यहाँ अनेक जनजातियाँ निवास करती हैं। अरकू घाटी दक्षिण भारत में सबसे कम प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है तथा वाणिज्यिक रूप से कम उपयोग किया हुआ पर्यटक स्थल है। इसके अतिरिक्त अरक घाटी कॉफी उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Araku Ghati Ke Paryatan Sthal Kaha Sthit Hai