ऐरेनियोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) मक्खी पालन
(B) माहूं (aphids) का अध्ययन
(C) बरुथी (mites) का अध्ययन
(D) मकड़ों (spiders) का अध्ययन

Answer : मकड़ों (spiders) का अध्ययन

Explanation : एरेनिओलॉजी प्राणी विज्ञान की एक शाखा है जो मकड़ियों के अध्ययन से संबंधित है। यह मकड़ी-विज्ञान (अरैक-नोलॉजी) की एक शाखा है जो म​कड़ियों और उससे संबंधित जीवों जैसे विच्छू, कूट (pseduo) – विच्छु और हार्वेस्टमेन के वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है। इसे सामूहिक रूप से मकड़ी-वंशी अध्ययन कहते हैं।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Araneology Kiska Adhyayan Hai