आर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था?
(A) सरीसृपों व पक्षियों का
(B) पक्षियों व स्तनियों
(C) उभयचरों व सरीसृपों
(D) सरीसृपों व स्तनियों
Answer : सरीसृपों व पक्षियों का
Explanation : आर्किओप्टेरिक्स सरीसृपों व पक्षियों का संयोजक था। आर्कीओप्टेरिक्स एक प्राचीन विलुप्त प्राणी है जिसे सरीसपों तथा पक्षी वर्ग के बीच की कड़ी मानते हैं, क्योंकि इसमें पक्षी तथा सरीसृप दोनों वर्गों के लक्षण हैं। सरीसृपों की भांति इसमें लंबी पूंछ, मुख में दांत तथा अग्रपादों में पंजे पाए जाते हैं। इसके विपरीत, पक्षियों की भांति परों से इनका शरीर ढका था तथा इनके अग्रपाद पंखों में विकसित थे, व इनके चोंच पाई जाती थी। इससे यह सिद्ध होता है कि पक्षियों का विकास सरीसृपों से हुआ।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams