अर्थशास्त्र में करियर कैसे बनाएं?

Answer : सरकारी परीक्षाओं की तैयारी

अर्थशास्त्र में करियर बनाने के लिए आप पहले एम.ए. (अर्थशास्त्र) का कोर्स पूरा करे। उसके बाद यूपीएससी, विभिन्न राज्यों के प्रशासनिक पदों एवं एसएससी के माध्यम से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होकर सरकारी अधिकारी बन सकते हैं। यूपीएससी एवं विभिन्न राज्यों के प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा त्रिस्तरीय होती है- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा बहविकल्पी एवं मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक होती है। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत आप साक्षात्कार में सम्मिलित होने के योग्य होते हैं। विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा स्नातक स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं की परीक्षाओं में भी आप शामिल हो सकते हैं। आप बैंकिंग के क्षेत्र में भी अपना कॅरिअर बना सकते हैं। अथवा अपनी रुचि के अनुसार अध्यापन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए एम.ए. में आपके कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए, फिर आप राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दे सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने के पश्चात आप डिग्री कॉलेज में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।
Related Questions
Web Title : Arthashastra Me Career Kaise Banaye