आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन का मुख्यालय कहां है?
(A) अदिस अबाबा
(B) पेरिस
(C) सिंगापुर
(D) लंदन
Answer : पेरिस (फ्रांस) में
Explanation : आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) का मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है। इसकी स्थापना वर्ष 1961 में 'यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन' (OEEC) के स्थान पर हुई। वर्तमान में ओ.ई.सी.डी. में सदस्य के रूप में कुल 35 देश सम्मिलित हैं। इसका प्रशासनिक निकाय, जिसे 'परिषद्' (Council) कहा जाता है, का गठन सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है। यह परिषद् ओ.ई.सी.डी. की समितियों के लिए एक मार्गदर्शक की तरह कार्य करती है और इसके वार्षिक बजट का निर्धारण भी करती है। ओ.ई.सी.डी. को 'थिंक टैंक', 'मॉनिटरिंग एजेंसी' तथा 'अमीरों का क्लब' जैसे उपनामों से भी पुकारा जाता है। यह संगठन तुलनात्मक सांख्यिकी तथा आर्थिक एवं सामाजिक सांख्यिकी (Statistics) के दृष्टिकोण से विश्व के सबसे बड़े तथा सर्वाधिक विश्वसनीय संगठनों में से एक है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams