अरुण ग्रह की खोज किसने की?
(A) विलियम हरशेल
(B) जोहान गाले
(C) क्लाइड टॉम्बेग
(D) जॉन काउच एडम्स
Explanation : अरुण ग्रह की खोज विलियम हरशेल ने 1781 ई. में की थी। यह आकार में तीसरा बड़ा एवं सूर्य से सातवां निकटतम ग्रह है। इसके भी चारों ओर वलय हैं, जिनकी संख्या पांच है, जो क्रमश: अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा एवं इपसिलॉन हैं। यह एकमात्र ऐसा ग्रह है, जो सूर्य की परिक्रमा एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव की ओर करता है। अत: इसे लेटा हुआ ग्रह भी कहते हैं। अरुण ग्रह के 27 उपग्रह है।
....और आगे पढ़ें
Tags : अरुण ग्रह
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams