अरुंधति स्वर्ण योजना की शुरूआत किस राज्य ने की है?

(A) असम
(B) हिमाचल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तराखंड

Answer : असम

Explanation : अरुंधति स्वर्ण योजना की शुरूआत असम राज्य ने 1 जनवरी, 2020 को की है। इसके 'अंतर्गत राज्य की हर लड़की की शादी में सोना देने का ऐलान किया गया है। इस योजना में दुल्हनों को 10 ग्राम सोना दिया जाएगा। हर दुल्हन जिसकी आयु 18 वर्ष हो, जिसने कम-से-कम 10वीं पास की हो और अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया हो, उसे ही 10 ग्राम सोना उपहार के रूप में दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन के परिवार की वार्षिक आमदनी ₹ 5 लाख से कम होनी चाहिए। राज्य के वित्त मंत्री हिमन्त बिश्वा सरमा के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा इस योजना से बाल विवाह को रोकने में भी मदद मिलेगी।
Tags : असम
Related Questions
Web Title : Arundhati Swarna Yojana Ki Shuruat Kis Rajya Ne Ki Hai