आर्य समाज की स्थापना कब और किसने की थी?
(A) 1 मई, 1897 को
(B) 25 अप्रैल, 1877 को
(C) 7 अप्रैल, 1875 को
(D) 5 मार्च, 1920 को
Answer : 7 अप्रैल, 1875 को स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
Explanation : आर्य समाज की स्थापना 7 अप्रैल, 1875 को स्वामी दयानन्द सरस्वती ने बंबई में की थी। इस संगठन की स्थापना के बाद दयानन्द सरस्वती ने बिहार की यात्रा की गई तथा इस क्रम में वे सबसे पहले बक्सर आए। इसके पश्चात इन्होंने डुमरांव, पटना, छपरा, मुंगेर, भागलपुर आदि जगहों की यात्रा की और अपने विचारों का प्रसार किया। बिहार में सबसे पहला आर्य समाज मंदिर 1885 में दानापुर में स्थापित किया गया था। इसके पश्चात आरा, पटना, सिवान, मोतिहारी आदि जगहों पर आर्य समाज मंदिर की स्थापना की गई। इस संस्था ने जाति प्रथा एवं अनावश्यक कर्मकांड का विरोध किया। इसके साथ ही इस संस्था ने महिला उद्धार, स्त्री शिक्षा सहित समग्र शिक्षा में सुधार से संबंधित उल्लेखनीय प्रयास किया। इस संस्था ने बिहार के युवकों में राष्ट्रीयता की भावना के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस समाज के द्वारा शुद्धि आंदोलन भी चलाया गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams