अशोक के अभिलेख में कौन-सा ब्राह्मी लिपि में नही है?
(A) शाहबाज गढ़ी
(B) कलसी
(C) ऐर्रगुढ़ी
(D) भाब्रू
Correct Answer : शाहबाज गढ़ी
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018
Explanation : शाहबाज गढ़ी (आधुनिक पाकिस्तान का पेशावर जिला) अभिलेख खरोष्ठी लिपि में उत्कीर्ण है जबकि कलसी ऐर्रगुढ़ी व भाब्रू ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण हैं। अशोक के धम्म के अन्तर्गत जिन सामाजिक एवं नैतिक आचारों का समावेश किया है वे सभी सम्प्रदाय को समान रूप से एक मानते हैं। अशोक के लेखों से स्पष्ट हो जाता है कि इसका धम्म केवल राजकर्मचारियों तक नहीं अपितु सामान्य जनता के लिए भी था। अशोक के धम्म में खरोष्ठी, ब्राह्मी अरामाइक एवं ग्रीक लिपि का प्रयोग किया गया है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : ashok ke abhilekh
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Leave a Reply