अशोकनगर जिला में कितनी तहसीलें हैं?

(A) 1998 में
(B) 2003 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में

Answer : 2003 में

Explanation : अशोकनगर जिला में 7 तहसीलें हैं– अशोकनगर, चंदेरी, ईसागढ़, मुंगावली, नई सराय, पिपरई और शाढ़ौरा। अशोकनगर जिला की सरकारी वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में केवल 7 तहसीलें ही मौजूद है। लेकिन 30 जनवरी 2020 के समाचार अनुसार बहादुरपुर ​को आठवीं तहसील बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बहादुरपुर को तहसील बनाने की घोषणा दिसंबर 2017 में की थी। साथ ही 20 दिसंबर 2017 को नवीन तहसील के गठन का राजपत्र में प्रकाशन हुआ और सितंबर 2018 को प्रदेश की केबिनेट ने स्वीकृति दे दी।

इस तरह बढ़ी अशोकनगर तहसीलों की संख्या-
- ईसागढ़ जिले के दौरान से मुंगावली सबसे पुरानी तहसील है, 1956 में गुना जिला बनने के बाद अशोकनगर व मुंगावली तहसील बनीं।
- वर्ष 1981-82 में मुंगावली तहसील के चंदेरी राजस्व वृत को अलग कर चंदेरी को तहसील बनाया गया।
- वर्ष 1983-84 में अशोकनगर तहसील को तोड़कर ईसागढ़ क्षेत्र को नवीन तहसील बनाया गया।
- वर्ष 2007 में अशोकनगर तहसील में से शाढ़ौरा को नवीन तहसील बनाया गया और जिले में पांच तहसीलें हो गईं।
- 2015 में पिपरई और नईसराय जिले की नई तहसील बनीं और 2020 में आठवी तहसील बहादुरपुर बन गई।
- रियासतकालीन समय में ईसागढ़ जिले में 84 गांवों के क्षेत्र के साथ बहादुरपुर स्वशासी क्षेत्र था और थाना व कचहरी भी बहादुरपुर था।
Tags : मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ashok Nagar Jile Mein Kitni Tehsil Hai