अश्रु गैस में कौन सी गैस होती है?

(A) अमोनिया
(B) क्लोरीन
(C) हाइड्रोजन क्लोराइड
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Answer : क्लोरीन

Explanation : अश्रु गैस में क्लोरीन गैस होती है। अश्रु गैस या ‘आंसू गैस’ (Tear gas) एक हथियार के रूप में प्रयोग की जाने वाली गैस है। अनियंत्रित तथा उपद्रव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अश्रु गैस का उपयोग किया जाता है। हालांकि अश्रु गैस छोड़ने के बाद आंख में थोड़ी जलन होती है, लेकिन पानी से धोने के बाद यह जलन तुरंत समाप्त हो जाती है। क्योंकि जब अश्रु गैस आंखों के संपर्क में आती है तो कॉर्निया के स्नायु उत्तेजित हो जाते हैं, जिससे आंख से आंसू निकलने लगता है, दर्द होता है और अंधापन भी हो सकता है। अन्य कुछ प्रमुख अश्रुकर गैसें हैं- OC, CS, CR, CN (फेन्यासील क्लोराइड), ब्रोमोएसीटोन, जाइलिल ब्रोमाइड तथा सिन्-प्रोपेनेथिअल-एस-आक्साइड
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ashru Gas Mein Kaun Si Gas Hoti Hai