अश्वगंधा का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) जैट्रोफा करकस
(B) पैपेवर सोम्नीफेरम
(C) मेंथा एवरैसिस
(D) विथानिया सोम्निफेरा

Answer : विथानिया सोम्निफेरा (Withania Somnifera)

Explanation : अश्वगंधा का वानस्पतिक नाम विथानिया सोम्निफेरा (Withania Somnifera) है। अश्वगंधा (Ashwagandha) को हिंदी में असगंध (Asgandh) और अंग्रेजी में विंटरचेरी (Winter Cherry), इंडियन गिनसेंग (Indian ginseng) कहते है। यह एक औषधीय फसल के साथ-साथ नकदी फसल भी है। इसे बलवर्धक, स्फूर्तिदायक, स्मरणशक्ति वर्धक, तनाव रोधी, कैंसररोधी माना जाता है। इसकी जड़, पत्ती, फल और बीज औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। यह पौधा ठंडे प्रदेशो को छोड़कर अन्य सभी भागों में पाया जाता है। इसकी ताजा पत्तियों तथा जड़ों में घोड़े की मूत्र की गंध आने के कारण ही इसका नाम अश्वगंधा पड़ा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ashwagandha Ka Vanaspatik Naam Kya Hai