एशिया का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहां बनेगा?

(A) मुबंई
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) नई दिल्ली

Answer : पटना

Explanation : भारत और एशिया का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र पटना में बनाया जा रहा है। यह अनुसंधान केंद्र (NDRC) बिहार राज्य के पटना विश्वविद्यालय परिसर में गंगा नदी के तट पर स्थापित किया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार गंगा नदी में लगभग 1,455 डॉल्फ़िन देखी गईं है। यह राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र से लुप्तप्राय गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देगा और डॉल्फ़िन के बदलते व्यवहार, भोजन की आदतों, उत्तरजीविता कौशल, मृत्यु के कारण और अन्य पहलुओं सहित इन डॉलफिन्स पर गहन शोध को सक्षम करेगा। गंगा की डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु है। यह दुनिया की चार मीठे पानी की डॉल्फ़िन प्रजातियों में से एक है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Asia Ka Pahla Rashtriya Dolphin Anusandhan Kendra Kahan Banega