एशिया का सबसे अमीर परिवार कौन है 2022
Who is the richest family of Asia 2022
(A) मिस्त्री परिवार
(B) अंबानी परिवार
(C) क्वोक तक-सेंग
(D) धनिन च्यारवनत
Explanation : एशिया का सबसे अमीर अंबानी परिवार है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स 2020 के अनुसार, अंबानी परिवार ने 30 नवंबर, 2020 को कुल $ 76 अरब की संपत्ति के साथ एशिया का सबसे अमीर परिवार का दर्जा प्राप्त किया। इस लिस्ट में एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों को जगह दी गई है। एशिया के टॉप अमीर परिवारों के पास कुल $ 463 अरब की संपत्ति है, जिसमें 17% अकेले अंबानी परिवार के पास ही है। अंबानी परिवार अब हाँगकाँग के क्वोक परिवार से दोगुना अमीर है, जो सूची में दूसरा सबसे अमीर परिवार है। इस सूची में कुल तीन भारतीयों को शामिल किया गया है। इसमें अंबानी परिवार के अलावा मिस्त्री एवं हिंदुजा परिवार शामिल हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams