एशियाई विकास बैंक की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई 1956
(B) दिसंबर 1966
(C) सितंबर 1969
(D) अप्रैल 1976

Answer : दिसंबर 1966

Explanation : एशियाई विकास बैंक की स्थापना दिसंबर 1966 में हुई। इसका मुख्यालय फिलीपींस की राजधानी मनीला में स्थित है। इस बैंक का उद्देश्य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक-सामाजिक विकास को तेज करना है। भारत इस बैंक के संस्थापक देशों में से एक है। वर्तमान में एशियाई विकास बैंक के 10वें अध्यक्ष जापान के मासात्सुगु असाकावा हैं। बता दे कि ADB का अध्यक्ष पद किसी जापानी को ही दिया जाता रहा है, जबकि इसके तीन उपाध्यक्षों में से एक अमरीका का, एक यूरोप का व एक अन्य एशिया का प्रतिनिधि होता है। एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank – ADB) की सदस्यता एशिया के देशों तक ही सीमित नहीं रखी गयी है। अधिक साधनों की प्राप्ति तथा अधिक देशों से आर्थिक संपर्क बनाये रखने के उद्देश्य से सदस्यता के दरवाजे एशिया के बाहर के देशों के लिए भी खोल दिये गये हैं।

एशियाई विकास बैंक के प्रमुख कार्यों में विकासशील सदस्य देशों को ऋण इक्विटी निवेश एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना और सहायता के अनुरोधों पर कार्यवाही करना है। धातव्य है कि ADB सामान्य पूंजी संसाधन (Ordinary Capital Resources - OCR) से व्यापारी शर्तों पर 'हार्डलोन' देती है और ADB से सम्बद्ध एशियन डेवलपमेंट फंड, विशिष्ट कोष से रियायती दरों पर 'साफ्टलोन' देता है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन एशियाई विकास बैंक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Asiyai Vikas Bank Ki Sthapana Kab Hui