एशियाई युवा पैरा खेल 2021 की मेजबानी कौन देश करेगा?

(A) सिंगापुर
(B) श्रीलंका
(C) बहरीन
(D) भारत

Answer : बहरीन

Explanation : एशियाई युवा पैरा खेल 2021 की मेजबानी बहरीन करेगा। एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने 17 जून 2020 को घोषणा की थी कि बहरीन एक से दस दिसंबर 2021 के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी करेगा। इन खेलों में 20 साल से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में नौ खेलों को जगह दी गयी जिनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल हैं। स्पर्धाएं खलीफा स्पोर्ट्स सिटी के विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जाएगी। यह पहला अवसर होगा जबकि बहरीन एक बड़ी पैरा खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा तथा उसका राष्ट्रीय संघ इन खेलों का उपयोग देश में पैरालंपिक अभियान को मंच प्रदान करने के लिये करना चाहता है।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी बहरीन
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Asiyai Yuva Pera Khel 2021 Ki Mejabani Kaun Desh Karega