असम राइफल का महानिदेशक कौन है 2022

Who is the Director General of Assam Rifles?

(A) लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान
(B) लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर
(C) लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. राणा
(D) लेफ्टिनेंट जनरल शौकीन चौहान

organisations-heads

Answer : लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर

Explanation : असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर (Lt Gen Pradeep Chandran Nair) है। उन्होंने असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक का पदभार 1 जून 2021 को ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल नायर को सन् 1985 में सिख रेजिमेंट में शामिल किया गया था। उन्हें असम राइफल्स और पूर्वोत्तर का समृद्ध अनुभव है। वह पहले अर्धसैनिक बल में बटालियन महानिरीक्षक और कंपनी कमांडर रह चुके हैं।

बतादें असम राइफल्स का गठन 1835 में कछार लेवी के नाम से किया गया उस समय उसका कार्य जनजातीय लोगों से ब्रिटिश बस्तियों और चाय बागानों की सुरक्षा करना था. यह देश का सबसे पुराना पुलिस बल है. साल 1971 में इसका नाम बदलकर असम राइफल्स कर दिया गया. इसका मुख्यालय शिलांग में है इस बल के कंधों पर पूर्वोत्तर भारत की आंतरिक सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा का दोहरा उत्तरदायित्व है. इसे प्यार से ‘पूर्वोत्तर का प्रहरी’ और ‘पर्वतीय लोगों का मित्र’ कहा जाता है. पूर्वोत्तर भारत के लोगों को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने में असम राइफल्स की भूमिका सराहनीय रही है.
Tags : कौन क्या है प्रमुख पदाधिकारी महानिदेशक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Assam Rifles Ka Mahanideshak Kaun Hai