असेंबली भाषा का आविष्कार किसने किया?

(A) डेनिस रिची
(B) जॉन बैकस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) कैथलीन बूथ

Answer : कैथलीन बूथ (Kathleen Booth)

Explanation : असेंबली भाषा का आविष्कार कैथलीन बूथ (Kathleen Booth) ने 1947 में किया था। मशीन भाषा में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए असेंबली भाषा आविष्कृत की गई। इसमें मशीन कोड के स्थान पर 'नेमोनिक कोड' (Nemonic code) का प्रयोग किया जाता था जिन्हें मानव मस्तिष्क आसानी से पहचान सकता था। उदाहरण के लिए, SUB (Subtract),JMP (Jump) तथा इसी तरह के कई अन्य नेमोनिक कोड हैं जिन्हें आसानी से पहचाना व याद रखा जा सकता था। प्रोग्राम इन्हीं सेंकतों में लिखे जाते थे। इनमें से प्रत्येक संकेत के लिए एक मशीन कोड भी निर्धारित किया गया था, परन्तु असेबली कोड से मशीन कोड में परिवर्तन का काम, कंप्यूटर में ही स्थित एक प्रोग्राम के द्वारा किया जाता था। इस प्रकार के प्रोग्राम को असेम्बलर (Assembler) कहते हैं।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Assembly Bhasha Ka Avishkar Kisne Kiya