अटल इनोवेशन मिशन (AIM) क्या है और किस वर्ष तक जारी रहेगा?

अटल इनोवेशन मिशन (AIM) पूरे देश में व्यवसाय और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक योजना है। अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत की तारीख 26 अप्रैल, 2018 है। यह मिशन भविष्य के वर्षों के लिए उद्यमशीलता की आवश्यकताओं को बढ़ावा देने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग द्वारा सेटअप किया गया है। AIM विभिन्न स्तरों पर उद्यमशीलता के एक पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना और विकास के लिए काम करता है जिसमें SME, MSME, कॉर्पोरेट, NGO, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान शामिल हैं। AIM ने स्टार्ट-अप, SME और माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लघु व्यवसाय नवाचार अनुसंधान और विकास (SBIR) को स्थापित करने और बढ़ावा देने की योजना बनाई है।

नीति आयोग के तहत् वर्ष 2016 से स्थापित अटल इनोवेशन मिशन (AIM) मार्च 2023 तक जारी रखने का निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की 8 अप्रैल, 2022 की बैठक में किया गया है। देश में नवाचार (Innovation) व उद्यमिता (Entrepreneurship) की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस मिशन की शुरूआत 26 अप्रैल, 2018 को नीति आयोग में तहत् की गई थी।

अटल इनोवेशन मिशन के लक्ष्य

अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह एक अम्ब्रेला मिशन है–

  • 10,000 अटल टिंकरिंग लैब (ATL) की स्थापना करना, (स्कूलों में रचनात्मक व नव प्रवर्तनकारी विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए)
  • 101 अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (AIC) की स्थापना करना, (विश्वविद्यालयों व उद्योगों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए)
  • 50 अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (ACIC) की स्थापना करना (अनसर्व्ड व अंडर सर्ल्ड क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहन देना)
  • अटल न्यू इंडिया चैलेंजेज के माध्यम से 200 स्टार्टअप को सहायता प्रदान करना।
    उपर्युक्त सेंटरों की स्थापना और लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने की इस प्रक्रिया में कुल ₹2,000 करोड़ से अधिक का बजट निर्धारित किया गया है।
    निम्नलिखित उदाहरणों से स्पष्ट है, अटल इनोवेशन मिशन ने राष्ट्रीय और वैश्विक, दोनों स्तरों पर नवाचार से जुड़े इकोसिस्टम को एकीकृत करने की दिशा में काम किया है।
  • नवाचार और उद्यमिता के मामले में सहयोग विकसित करने के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ द्विपक्षीय संबंध मिशन ने बनाए है जिनमें रूस के साथ AIM-SIRIUS छात्र नवाचार विनिमय कार्यक्रम, डेनमार्क के साथ AIM-ICDK (इनोवेशन सेंटर डेनमार्क) वाटर चैलेंज तथा आस्ट्रेलिया के साथ IACE (इंडिया आस्ट्रेलियन सर्कलर इकोनॉमी हैकाथॉन) शामिल है।
  • अटल इनोवेशन मिशन ने भारत और सिंगापुर के बीच आयोजित एक इनोवेशन स्टार्टअप समिट, (Inspreneur) की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अटल इनोवेशन मिशन ने रक्षा नवाचार संगठन (Defence Innovation Organisation), जोकि रक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ-साथ खरीद (Precurement indefence sector) को बढ़ावा दे रहा है, की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ भागीदारी की है।
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : atal innovation mission kya hai
Tags : अटल इनोवेशन मिशन अटल नवाचार मिशन