एटीएम का आविष्कार कब और किसने किया?

(A) 1939 को लूथर सिमजियन ने
(B) 27 जून 1967 को जॉन शेफर्ड बैरन ने
(C) 1987 को डोनाल्ड वेटज़ेल
(D) 07 जून 1976 को जॉन शेफर्ड बैरन ने

Answer : 27 जून 1967 को जॉन शेफर्ड बैरन ने

एटीएम का आविष्कार 27 जून 1967 को जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था। जॉन शेफर्ड बैरन (John Shepherd-Barron) को एक दिन बेहद जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ी। वह बैंक से पैसे निकालने गए, लेकिन बैंक बंद था और वह पैसे नहीं निकाल पाए। तभी उन्होंने सोचा कि जब एक मशीन से 24 घंटे चॉकलेट निकल सकती है तो फिर पैसे क्यों नहीं निकल सकते! इसके बाद ही उन्होंने जेम्स गुडफेलो के साथ एटीएम मशीन का निर्माण किया।

जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून, 1925 को शिलांग (अब मेघालय की राजधानी) में हुआ था और जेम्स गुडफेलो का जन्म स्कॉटलैंड में रेनफ्रीशायर के पैस्ले में हुआ था। बैरन पहले छह डिजिट का पासवर्ड रखना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि 6 डिजिट लोग याद नहीं रख पाएंगे। तब उन्होंने चार डिजिट का एटीएम पिन बनाया। वैसे एटीएम के आविष्कार को लेकर यह भी मत है कि पहली ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन का निर्माण अमेरिकी बिजनेसमैन लूथर सिमजियन ने 1939 में किया था, लेकिन ग्राहकों ने उस मशीन को स्वीकार नहीं किया। कैश निकालने वाला पहला एटीएम वर्ष 1967 में उत्तरी इंग्लैंड के एनफील्ड में लगाया गया था, जो लंदन के बार्कलेज बैंक में लगा था। भारत में पहली बार एटीएम सर्विस की शुरुआत 1987 में हुई, जब इस मशीन को मुंबई में लगाया गया।

एटीएम को अलग-अलग देशों में कई नामों से जाना जाता है। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड में इसे कैश प्वाइंट' या 'कैश मशीन' कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे 'मनी मशीन' कहते हैं। तममें से कई बच्चों को एटीएम का मतलब एनी टाइम मनी यानी 'कभी भी पैसा' लगता होगा, लेकिन असल में एटीएम का मतलब ऑटोमेटिक टेलर (Automated teller machine) मशीन है, यानी यह मशीन अपने अनुसार गणना करती है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Atm Ka Avishkar Kab Aur Kisne Kiya