अतरंजीखेड़ा किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के एटा में स्थित है। यह गंगा की सहायक काली नदी के तट पर स्थित एक प्रागैतिहासिक स्थल है। इस स्थल की खोज 1961-1962 ई. में एलेक्जेण्डर कनिंघम ने की थी। कनिंघम ने चीनी यात्री युवानच्वांग द्वारा उल्लिखित पि-लो-शा-न नामक स्थल का अतरंजी खेड़ा से समीकरण किया है। अतरंजीखेड़ा की खुदाई से कुछ लोहे के उपकरण प्राप्त हुए हैं। विद्वानों ने इसका समय ई पू प्रथम सहस्त्राब्दि निर्धारित किया है। इससे सिद्ध होता है कि उत्तरी भारत में 1000 ई.पू. से लौहे के उपकरणों का प्रयोग होने लगा था, इसे अभी तक प्राचीनतम साक्ष्य माना जाता था। ज्ञातव्य है कि हाल की खुदाई और NCERT के शोधों ने 1500 ई. पू में लोहे के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams