औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) जेए ब्लैंकी
(B) टीएस एश्टन
(C) अर्नाल्ड ट्वानबी
(D) आरएच टावनी

Answer : अर्नाल्ड ट्वानबी (Arnold J. Toynbee)

Explanation : औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अर्नाल्ड ट्वानबी (Arnold J. Toynbee) ने किया था। वह इंग्लैंड के आर्थिक इतिहासकार और सहृदय समाजसेवी थे। आर्नाल्ड टॉयनबी ने अपनी पुस्तक 'लेक्चर्स ऑन द इण्डस्ट्रियल रिवोल्यूशन इन इंग्लैंड' में वर्ष 1844 में औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग किया। शब्द औद्योगिक क्रांति एक फ्रांसीसी अर्थशास्त्री, ऑगस्टे ब्लैंकी द्वारा वर्ष 1837 में किए गए उद्योगों से संक्रमण से उत्पन्न होने वाले आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों को निरूपित करने के लिए गढ़ा गया था।
Tags : पंचायती राज संस्थान
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Audyogik Kranti Shabd Ka Prayog Sarvapratham Kisne Kiya Tha