औद्योगिक विकास केंद्र बानमोर मध्य प्रदेश के किस जिले में है?
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना
Explanation : औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में है। राज्य में इस समय (वर्ष 2019) तक 26 औद्योगिक विकास केंद्र स्थापित किए गए हैं। मुरैना का मुख्यालय मुरैना में ही है। इस जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 50 प्रतिशत भाग खेती योग्य है। जिले का 42.94 प्रतिशत क्षेत्र सिंचित हैं। नहर इस क्षेत्र की सिंचाई का मुख्य साधन है। जिले की मुख्य फसल गेहूँ है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams