औरंगजेब का इस्लामी कानून के बृहत्तम सार-संग्रह का नाम क्या है?

(A) फतवा-ए-आलमगीरी
(B) फतवा-ए-जहांदारी
(C) मिराज-ए-मुगल
(D) फतह-ए-सलतन

Question Asked : CISF Exam 2019

Answer : फतवा-ए-आलमगीरी

Explanation : फतवा-ए-आलमगीरी एक ऐतिहासिक कृति है, जिसमें जिहाद की बारे में काफी बताया गया है। इसके अलावा यह मुगल बादशाह औरंगजेब के शासन काल में विधिवेत्ताओं के एक दल द्वारा तैयार की गई थीं। यह कृति मुस्लिम कानूनों का अत्यन्त प्रामाणिक एवं विस्तृत सार संग्रह माना जाता है। इसमें कहा गया है कि मुसलमानों के लिए जिहाद सबसे पवित्र कार्य है। इसलिए राजा और सैन्य प्रमुखों का प्रयास रहता था कि हर युद्ध को जिहाद घोषित किया जाए।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aurangzeb Ka Islami Kanoon Ke Vratham Saar Sangrah Ka Naam Kya Hai