औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब प्राप्त की?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1686
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1684

Answer : वर्ष 1686

Explanation : औरंगजेब ने बीजापुर की विजय वर्ष 1686 में प्राप्त की। 1676 ई. में बहादुर खां ने बीजापुर पर आक्रमण कर नलदुर्ग व गुलबर्गा पर अधिकार कर लिया। 1685 ई. में आदिलशाही क्षेत्र पर कब्जा करना प्रारम्भ किया। तभी 1686 में औरंगजेब स्वयं दक्षिण पहुंचा और उसने बीजापुर पर कब्जा कर लिया। 21 सितम्बर, 1687 ई. में उसने गोलकुंडा पर भी अधिकार जमा लिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aurangzeb Ne Bijapur Ki Vijay Kab Prapt Ki