औषधालय का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) औषधी + आलय
(B) औष + धालय
(C) औषध + आलय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : औषधी + आलय

Explanation : 'औषधालय' का संधि-विच्छेद औषधी + आलय होगा। इसमें दीर्घ संधि (Dirgha Sandhi) है। दीर्घ संधि (अकः सवर्णे दीर्घः) की परिभाषा के अनुसार यदि प्रथम शब्द के अंत में ह्स्व अथवा दीर्घ अ, इ, उ, ऋ में से कोई एक वर्ण हो और द्वितीय शब्द के आदि में उसी का समान वर्ण हो तो दोनों के स्थान पर एक दीर्घ हो जाता है। यह दीर्घ संधि कहलाती है। जैसे–परम+अर्थ = परमार्थ, सूर्य+अस्त = सूर्यास्त, दैत्य+अरि = दैत्यारि, राम+अवतार = रामावतार, देह+अंत = देहांत, अद्य+अवधि = अद्यावधि, उत्तम+अंग = उत्तमांग आदि। संधि विग्रह यानि संधि विच्छेद के अधिकतर सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे–संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सब–इंस्पेक्टर्स, रेलवे भर्ती, समूह 'ग', टीईटी, बी.एड, वन विभाग भर्ती आदि में पूछे जाते है।
Tags : संधि विक्षेद संधि विग्रह संधि विच्छेद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aushadhalaya Ka Sandhi Vichchhed