अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में कैसे मिलाया गया?

(A) सहायक गठजोड़ की नीति द्वारा
(B) अतिक्रमण के सिद्धांत के अंतर्गत
(C) कुशासित राज्य की घोषणा करके
(D) युद्ध के द्वारा

Answer : कुशासित राज्य की घोषणा करके

Explanation : भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत अवध को कुशासित राज्य की घोषणा करके मिलाया गया था। लॉर्ड डलहौजी ने 1856 में अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाते हुए, अवध का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय कर लिया। बता दे कि 9 साल तक अवध के शासक रहे वाजिद अली शाह को विरासत में एक कमजोर राज्य मिला था। उनके पहले के नवाब अंग्रेज़ों से (प्लासी, बक्सर के समय) भिड़ चुके थे और हार चुके थे। अवध को इसके चलते अंग्रेज़ों को भारी जुर्माना देते रहना पड़ता था। शाह ने शासन संभाला और रोज़ दोपहर लखनऊ में अपनी पलटनों की परेड की सलामी लेना शुरू किया। अंग्रेज़ इतिहासकार मैटकॉफ़ के मुताबिक अंग्रेज अधिकारियों ने तमाम तरीकों से दवाब बनाकर नवाब का इस परेड में जाना रुकवाया। इसके तुरंत बाद लॉर्ड डलहौज़ी भारत आया और सितंबर 1848 में अवध के लिए उसने एक खत में लिखा, 'ये (अवध) वो चेरी है जो पेड़ हिलाते ही मुंह में आ गिरेगी।' डलहौज़ी का अनुमान गलत था। अवध 1857 के विद्रोह में सबसे आखिर में अंग्रेज़ों के कब्जे़ में आया था।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी इतिहास प्रश्नोत्तरी सर्वोच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Avadh Ko British Samrajya Me Kaise Milaya Gaya