अवसर चूके डोमिनी गावे ताल बेताल का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) नाम लेने मात्र से कोई हानि-लाभ नहीं होता
(B) समय चूकने पर किसी बात का प्रभाव नहीं पड़ता
(C) जिधर जाएं उधर ही संकट
(D) बुरे काम का बुरा फल
Answer : समय चूकने पर किसी बात का प्रभाव नहीं पड़ता
Explanation : अवसर चूके डोमिनी गावे ताल बेताल का अर्थ avsar chuke domini gaave taal betal है 'समय चूकने पर किसी बात का प्रभाव नहीं पड़ता।' हिंदी लोकोक्ति अवसर चूके डोमिनी गावे ताल बेताल का वाक्य में प्रयोग होगा – दीवार बन जाने के बाद लोगों के पंचायत करने से अवसर चूके डोमिनी गावे ताल बेताल वाली कहावत होगी। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'अवसर चूके डोमिनी गावे ताल बेताल' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, हिंदी लोकोक्तियाँ, हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams