अयोध्या किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) गोमती नदी
(B) यमुना नदी
(C) घाघरा नदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]
अयोध्या सरयू नदी के दाहिने तट पर स्थित है। सरयूनदी को घाघरा नदी के नाम से जाना जाता है। यह गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी है, जो अपने उद्गम स्थान से लगभग 970 किमी. बहती हुई बलिया और छपरा के बीच गंगा नदी में मिल जाती है। इसे काली नदी व शादा के नाम से भी जाना जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams