आजाद कश्मीर का प्रधानमंत्री कौन है 2022
(A) राजा फारूक हैदर खान
(B) सरदार तनवीर इलियास
(C) राजा मोहम्मद ज़वालकरनीन खान
(D) इमरान खान
Answer : सरदार तनवीर इलियास
Explanation : आजाद कश्मीर का प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार तनवीर इलियास को 18 अप्रैल 2022 को गुलाम कश्मीर का नया प्रधानमंत्री चुना गया। चुनाव का संयुक्त विपक्ष ने बहिष्कार किया था। वही, भारत ने चुनाव को खारिज करते हुए कहा, यह बनावटी अभ्यास कुछ और नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा अपने अवैध कब्जे को छिपाने का प्रयास भर है।
बता दे कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद है यहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चयन किया जाता है। इसके अलावा इस राज्य का अपना सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट है। पाकिस्तान सरकार की कश्मीर अफेयर्स एंड गिलगित बाल्टिस्तान मिनिस्ट्री दोनो के बीच पुल का काम करती है। सनद रहे कि आजाद कश्मीर यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर या पीओके जम्मू कश्मीर का वो हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान ने 1947 के युद्ध में कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान में इसे आजाद कश्मीर कहते हैं। यहां पर अलग सरकार है लेकिन इसका प्रशासन पाकिस्तान सरकार ही चलाती है। आजादी से पहले यह हिस्सा जम्मू और कश्मीर राज्य का हिस्सा हुआ करता था। पीओके की सीमाएं पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तून प्रांत से लगती हैं। पूर्व में इसकी सीमाएं भारत प्रशासित कश्मीर के साथ लगती हैं। भारत पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पीओके और भारत प्रशासित कश्मीर को अलग करती हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पाकिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams