बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह का क्या नाम है?
(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा
Explanation : मुगलराज का संस्थापक बाबर एक विद्वान शासक था। उसके दरबार में विद्वानों का आदर किया जाता था, उसने फारसी में एक नवीन काव्य शैली अपनायी जिसे मुबायीन (मुबइयान) कहा जाता है तथा उसमें बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है। बाबरनामा बाबर की आत्मकथा है जो तुर्की भाषा में लिखी गयी है और उसका कई अन्य भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है। ‘दीवान’ बाबर द्वारा रचित तुर्की भाषा की एक कविता संग्रह है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams