बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है?
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) मेवाड़
(D) कश्मीर
Explanation : बाबर ने अपने बाबरनामा में मेवाड़ हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है। उसमें दो हिन्दू शासकों का भी उल्लेख किया है– 1. मेवाड़ का राणा सांगा तथा 2. विजयनगर का कृष्णदेव राय। बाबरनामा बाबर की आत्मकथा है। जिसे बाबर ने तुर्की भाषा में लिखा था। ऐतिहासिक रूप से इस किताब को बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है। बाबरनामा की विशेषता यह है कि बाबर ने अपनी आत्मकथा में अपने चरित्र को इस तरह से पेश किया है कि एक बार तो लगता है कि जो बाते उसके बारे में बताई जाती है क्या वह वाकई सच हैं। इस किताब में उसने अपने आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक दशा के बारे में भी लिखा है। पानीपत और खानवा के युद्ध में अपनाई गई तुलुग्मा युद्ध प्रणाली की भी इसमें जानकारी है। बाबर ने लिखा है कि हिंदुस्तानियों ने खुलकर उससे दुश्मनी निभाई। जहां भी उसकी सेना गई हिंदुस्तानियों ने अपने घरो को जला दिया और कुओं में जहर डाल दिया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams