‘बाबरनामा’ किसने लिखा था?
(A) अबुल फ़ज़ल
(B) बाबर
(C) अब्दुल रहीम
(D) अकबर
'बाबरनामा' बाबर ने लिखा था। यह मुग़ल साम्राज्य के पहले सम्राट बाबर की आत्मलिखित जीवनी है जो उन्होंने अपनी मातृभाषा चग़ताई तुर्की में लिखी थी। इसमें बाबर ने अपना गुज़ारा हुआ बचपन और यौवन, भारतीय उपमहाद्वीप पर आक्रमण और क़ब्ज़ा और अन्य घटनाओं का विवरण दिया है। इस किताब को चग़ताई और उज़बेक भाषाओं के साहित्य का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams