बच्चों को पढ़ाने की कला एवं विज्ञान को क्या कहते हैं?

(A) पेडेगागी
(B) एण्ड्रागॉगी
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

Answer : पेडेगागी

बच्चों को पढ़ाने की कला और विज्ञान को पेडागॉगी (Pedagogy) कहते हैं। दूसरे शब्दों में बच्चों के अध्यापन के लिए जिस कला, चातुर्य, विज्ञान व कौशल का प्रयोग किया जाता, उसे पेडागॉगी कहते है। इससे अध्यापन में वृद्धि होती है। इसमें सहभागी शिक्षण विधियों का ज्यादा से ज्यादा समावेश होता है। साथ ही-साथ्ज्ञ अधिगमकर्त्ताओं की आवश्यकता का ध्यान रखा जाता है पेडागॉगी में शिक्षक का पूर्ण उत्तरदायित्व होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Baccho Ko Padhane Ki Kala Evam Vigyan Ko Kya Kehte Hain