बच्चों में दूध के दांत कितने होते हैं?
(A) 15 दूध के दांत
(B) 18 दूध के दांत
(C) 20 दूध के दांत
(D) 32 दूध के दांत
Explanation : बच्चों में 20 दूध के दांत होते हैं। जो जन्म के 6 से 7 महीने बाद आना शुरू हो जाते है। बच्चों के दोनों जबड़ों में ढाई से तीन साल का होने इन दूध के दांत की संख्या 20 हो जाती है। इस तरह से बच्चों के ऊपरी और निचले जबड़े में 10-10 दूध के दांत होते हैं। आपको बता दे कि बच्चे के जन्म के बाद जो दांत निकलते है उनको ही दूध के दांत कहते है और दूध के टूटने के बाद ही स्थायी दांत निकलते हैं। जिनकी संख्या 32 होती है। मनुष्य के दांत चार प्रकार के होते हैं। पहला – छेदक या कृंतक (incisor), जो काटने का दाँत होते है। दूसरा – भेदक या रदनक (canine), जो फाड़ने के दाँत होते है। तीसरा –अग्रचर्वणक (premolar) और चौथा – चर्वणक (molar), जो चबाने के दाँत होते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : मानव शरीर, सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams