बादशाह नामा के लेखक कौन है?
(A) निजामुद्दीन अहमद
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) अबुल फजल
(D) रअब्दुल हमीद लाहौरी
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
Answer : रअब्दुल हमीद लाहौरी
अब्दुल हमीर लाहौरी ने शाहजहां के काल में पादशाहनामा की रचना की। मुल्तखब उल तवारीख की रचना अकबर के काल में अब्दुल कादिर बदायूंनी ने की। तबकाते अकबरी की रचना निजामुद्दीन अहमद ने की। अकबरनामा अबुल फजल की रचना है। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams