बाघ की गुफाओं की संख्या कितनी है?

(A) पांच गुफाऐं
(B) सात गुफाऐं
(C) नौ गुफाऐं
(D) बारह गुफाऐं

Answer : नौ गुफाओं का समूह

Explanation : बाघ की गुफाओं की संख्या नौ है, जिसमें से अब पांच ही शेष रह गई हैं। बाघ की गुफाएं मध्य प्रदेश के धार जिले से लगभग 97 किमी. की दूरी पर स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक स्थल है। यह चट्टानों को काटकर बनाए जाने वाले स्थापत्य का श्रेष्ठ उदाहरण हैं जो अपने भित्ति चित्रों के लिए विश्वविख्यात हैं। इन्हें भारत सरकार ने राष्ट्रीय महत्व का सुरक्षित पुरा स्मारक घोषित कर रखा है। इन शैलकृत संरचनाओं का निर्माण चौ​थी से छठी सदी के बीच हुआ था। ये बौद्ध विहार के रूप में निर्मित हैं जो बौद्ध भिक्षुओं के विश्राम स्थल होते थे। पहली गुफा 'गृह गुफा' और दूसरी गुफा 'पांडव गुफा' के नाम से प्रख्यात है। दूसरी गुफा सभी गुफाओं से अधिक बड़ी और अधिक सुरक्षित है। तीसरी गुफा का नाम 'हाथीखाना' है, इसमें बौद्ध भिक्षुओं के रहने के लिए कोठरियाँ बनी हुई हैं। चौथी गुफा को 'रंगमहल' कहा जाता है। पाँचवी गुफा बौद्ध भिक्षुओं के एक स्थान पर बैठकर प्रवचन सुनने के लिए बनाई गई थी। पाँचवी और छठी गुफा आपस में मिली हुई हैं तथा इनके बीच का सभा मंडप 46 फुट वर्गाकार है। सातवीं, आठवीं और नौवीं गुफाओं जर्जर होने के बाद अवशेष मात्र ही नजर आती हैं। इन सभी गुफाओं की खास विशेषता इनकी शीतलता है जहां इनके अंदर बैठकर इतनी ठंडक का अहसास होता है जैसे आप किसी एयरकंडीशन कक्ष में आ गए हों। गुफाओं के अंदर कई जगह से पहाड़ों से प्राकृतिक तरीके से पानी भी रिसकर भी आता रहता है।
Tags : बाघ की गुफाएं मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bagh Ki Gufa Ki Sankhya Kitni Hai