बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंग दैर्ध्य कितनी होती है?

(A) 10-11 nm
(B) 1-10 nm
(C) 380-420 nm
(D) 230-310 nm

Answer : 380-420 nm

Explanation : बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 380-420 nm होती है। इस रंग के काँच में प्रकाश की चाल सबसे कम तथा अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है। तरंगदैर्ध्य, तरंग के समान कला वाले दो क्रमागत बिंदुओं की दूरी है। ये बिंदु तरंगशीर्ष (crests) हो सकते हैं, तरंगगर्त (troughs) या शून्य-पारण (zero crossing) बिन्दु हो सकते हैं। तरंग दैर्घ्य किसी तरंग की विशिष्टता है। इसे ग्रीक अक्षर 'लैम्ब्डा' (λ) द्वारा निरुपित किया जाता है। इसका SI मात्रक मीटर है। लाल रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bagni Rang Ke Prakash Ki Tarang Dairdhy Kitni Hoti Hai