बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन सी थी?

(A) बीदर
(B) गुलवर्गा
(C) दौलताबाद
(D) हुसैनाबाद

Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]

Answer : गुलवर्गा

दक्षिण में बहमनी राज्य और राजवंश का आरंभ दिल्ली के सुल्तान मुहम्मद तुगलक (1325-52 ई.) के एक अधिकारी हसन (उपनाम जफरशाह) ने 1347 ई. में किया था। हसन अपने को फारस के वी योद्धा बहमन का वंशज मानता था, इसीलिए उसका वंश बहमनी कहलाने लगा। तख्त पर बैठने के बाद हसन ने अलाउद्दीन बहमनशाह का खिताब धारण किया और अपनी राजधानी कुलबर्ग अथवा गुलबर्गा में बनाई। उसने 11 वर्ष (1347-58 ई.) तक शासन किया। ज्ञातव्य है कि कलीमुल्लाह बहमनी राज्य का अंतिम शासक था। बहमनी राज्य के पतन के बाद दक्कन में 5 स्वतंत्र राज्यों का उदय हुआ – बीदर, बरार, बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bahmani Rajya Ki Pratham Rajdhani Kaun Si Thi