बहुराष्ट्रीय निगम की परिभाषा क्या है?

(B) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार सब राज्यों में है
(A) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार देश में कम विदेशों में अधिक हो
(C) ऐसी कंपनी जिसका निर्माण देश में और बिक्री विदेशों में है
(D) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार एक से अधिक देशों में है

Answer : ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार एक से अधिक देशों में है

Explanation : बहुराष्ट्रीय निगम (Multinational Corporations) की परिभाषा –एक ऐसी कंपनी जिसके कार्यक्षेत्र का विस्तार एक से अधिक देशों में होता है और जिसके उत्पादन एवं सेवा-सुविधाएं उस देश से बाहर भी होती हैं जिसमें यह जन्म लेती है, को अंतर्राष्ट्रीय कंपनी अथवा बहुराष्ट्रीय निगम कहा जाता है। ऐसी कंपनियों की महत्वपूर्ण विशिष्टता यह है कि इनके प्रमुख निर्णय पूरे विश्व के संदर्भ में एक साथ लिए जाते हैं, जिसके कारण इनके निर्णय बहुधा उस देश की नीतियों से बेमेल हो जाते हैं, जिनमें यह कार्य कर रही होती हैं। इनके अधिकतम लाभ के उद्देश्य में इस बात का समावेश नहीं होता कि इनकी क्रियाओं की प्रतिक्रिया उन देशों पर क्या होगी, जिनमें यह कार्यरत होती हैं। इनकी एक विशेषता यह भी है कि यह निगम विभिन्न देशों में विभिन्न प्रकार की संस्थाओं के माध्यम से कार्य करते हैं। अल्पविकसित देशों में यह अपनी नियंत्रित कंपनी या कंपनियों, जिन पर इनका पूर्ण स्वामित्व होता है, के माध्यम से कार्य करती हैं। यह नियंत्रित कंपनियों दूसरे देशों की कंपनियों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम स्थापित कर सकती हैं या विभिन्न देशों की कंपनियों के साथ समझौता भी कर सकती है।
Tags : बैंक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bahu Rashtriya Nigam Ki Paribhasha