बैलाडीला किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा खदानें
(B) लौह खनिज
(C) हीरा खदानें
(D) मैगनीज खनिज

Answer : लौह खनिज

Explanation : बैलाडीला लौह खनिज भंडार के लिए प्रसिद्ध है। बैलाडीला एक औद्योगिक क्षेत्र है जिसे दो शहरों बछेली और किरंदुल में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ में बैलाडीला एक पहाड़ियों की श्रृंखला है जिसमें प्रचुर मात्रा में लौह अयस्क पाया जाता है। पर्वत की सतह बैल के कूबड़ की तरह दिखती है इसी कारण इसे 'बैला डीला' नाम दिया गया है जिसका अर्थ है 'बैल की कूबड़'। दुर्ग और बस्तर के लौह निक्षेपण का बड़े पैमाने पर उपयोग भिलाई के लौह इस्पात कारखाने (सोवियत संघ की सहायता से निर्मित) में किया जाता है। सम्प्रति बैलाडीला लौह खान तथा भिलाई इस्पात संयंत्र दोनों ही छत्तीसगढ़ राज्य में हैं।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bailadila Kis Liye Prasidh Hai