बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)
Explanation : 'बाला किला' राजस्थान के अलवर जिले में स्थित हैं, जिसे अलवर दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है।300 मीटर की खड़ी चट्टानों के शीर्ष पर स्थित अबाला किला से अलवर शहर का सुन्दर नजारा देखा जा सकता है। यह किला 1550 में हसन खान मेवाती द्वारा बनाया गया है। इसके बाद, अलवर किला पर मुगलों, मराठों और जाटों ने शाशन किया था। अंत में 1775 में कच्छवाहा राजपूत प्रताप सिंह ने इस किले पर कब्जा कर लिया और इसके निकट अलवर शहर की नींव रखी। बाबर, मुग़ल सम्राट ने किले में एक रात बिताई थी जबकि जहांगीर निर्वासन अवधि के दौरान तीन साल तक रहे और उस समय उन्होंने इसे सलीम महल के रूप में नामित किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी, राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams