Ballon d’Or अवॉर्ड क्या है?

(A) संगीत पुरस्कार
(B) खेल पुरस्कार
(C) लेखन पुरस्कार
(D) फिल्म पुरस्कार

Answer : खेल पुरस्कार

Explanation : Ballon d'Or अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बैलोन डिओर की ओर से दिए जाते हैं। ये अवॉर्ड हर साल क्लब और राष्ट्रीय टीम से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1956 से हुई थी, जब ये अवॉर्ड पहली बार स्टेनली मैथ्यूज को दिया गया था। इसके बाद से हर साल दिया जा रहा है। तीन साल पहले यानी कि 2018 से महिला फुटबॉलर्स को भी ये अवॉर्ड दिया जाने लगा। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने साल 2021 के अंत शानदार अंदाज में करते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का 'बैलन डि ओर' अवॉर्ड जीता। मेसी ने यह पुरस्कार 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में रिकॉर्ड सात बार जीता है। साल 2020 में कोरोना के कारण समारोह का आयोजन नहीं हुआ था।
Related Questions
Web Title : Ballon Dor Award