बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान कहां है?

Where is the Balphakram National Park

(A) मेघालय
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा

where-is

Answer : मेघालय

बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान मेघालय में है। बालपक्रम नेशनल पार्क पौधों और जानवरों की विस्तृत प्रजातियों का घर है और मेघालय में गारो हिल्स के बीच में स्थित है। राष्ट्रीय उद्यान उष्णकटिबंधीय वनस्पति से भरा है जिसमें उप उपष्कटिबंधीय और पर्णपाती पेड़ शामिल हैं। पार्क सुनहरी बिल्ली और भौंकने वाले हिरण के लिए प्रसिद्ध है। अन्य जानवरों में जंगली जल भैंस, लाल पांडा, हाथी और मार्बल्र्ड बिल्ली सहित बिल्लियों की बाठ प्रजातियां शामिल हैं।
Tags : कहाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी मेघालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Balphakram Rashtriya Udyan Kaha Hai