बनास की सहायक नदियाँ कौन-कौन सी है?

(A) बाणगंगा-पार्वती
(B) पार्वती-मेज-कोठारी
(C) बेड़च-मेनाल, मोरेल-खारी-कोठारी
(D) गंभीरी-मेज-बेड़च-मेनाल

Answer : बेड़च-मेनाल, मोरेल, खारी और कोठारी

Explanation : बनास की सहायक नदियाँ बेड़च-मेनाल, मोरेल, खारी और कोठारी है। बनास अकेली ऐसी नदी है जो पूरा चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है। बनअआस अर्थात बनास अर्थात (वन की आशा) के रुप में जानी जाने वाली यह नदी उदयपुर जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है। यह नाथद्वारा, कंकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम के नजदीक (सवाई माधोपुर) चंबल में गिर जाती है। इसकी लंबाई लगभग 480 किलोमीटर है। इसकी सहायक नदियों में बेडच, कोठरी, मांसी, खारी, मुरेल व धुन्ध है।
Tags : भारत का भौतिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Related Questions
Web Title : Banas Ki Sahayak Nadiya Kaun Kaun Si Hai