बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं?

(A) निर्यात बंद
(B) आयात-निर्यात बंद
(C) आयात बंद
(D) नियंत्रित पूंजी

Question Asked : UPPSC 1991

Answer : आयात-निर्यात बंद

ऐसी अर्थव्यवस्थाएं जिनमें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था में किसी अंतर्राष्ट्रीय पूंजी का हस्तक्षेप न हो अर्थात् विश्व के देशों के साथ व्यापार न होकर देश में ही व्यापार अधिक होता हो, बंद अर्थव्यवस्था (closed economy) कहते हैं। बंद अर्थव्यवस्था में आयात-निर्यात बिल्कुल बंद रहता है। समाजवादी अर्थव्यवस्था इसका विशिष्ट उदाहरण है परंतु आजकल यह अर्थव्यवस्था भी बाजार की शक्तियों से प्रभावित रही है। अब इस श्रेणी में केवल वही देश बचे हैं जो विश्व के देशों के साथ अपना तालमेल नहीं बिठा पाते हैं जैसे उत्तर कोरिया व इसी प्रकार के अन्य देश।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी आर्थिक विकास एवं नियोजन राष्ट्रीय आय
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Band Arthvyavastha Se Aap Kya Samajhte Hain