बंद अर्थव्यवस्था से क्या आशय है?

(A) मुद्रा पूर्ति पूर्णत: नियंत्रित होती है
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(C) केवल निर्यात होता है
(D) न तो निर्यात, न ही आयाम होता है

Question Asked : IAS (Pre) 2011

Answer : न तो निर्यात, न ही आयाम होता है

Explanation : 'बंद अर्थव्यवस्था' (Clossed Econmomy) से तात्पर्य ऐसी अर्थव्यवस्था से है जो विदेश व्यापार से अलग होती है। ऐसी अर्थव्यवस्था में अन्य अर्थव्यवस्थाओं के साथ न तो निर्यात होता है और न ही आयात होता है। दूसरे शब्दों में बंद अर्थव्यवस्था वाले देशों का अन्य देशों के साथ वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी आदि का आदान-प्रदान नहीं होता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Band Arthvyavastha Se Kya Aashay Hai