बंगाल का आतंक किसे कहते हैं?

(A) समुद्री शैवाल
(B) नागफनी
(C) जलकुंभी
(D) हाथी घास

Answer : जलकुंभी

Explanation : बंगाल का आतंक जलकुंभी को कहते हैं। यह विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस आइकोर्निया है। जो ठहरे हुए जलाशयों में जलकुंभी या वॉटर हायसिंथ (आइकोर्निया क्रेसिपिस) तीव्रता से वृद्धि करता है और पानी में तैरने रहता है। जलकुंभी मूलत: अमेजन का है लेकिन अब पूरे विश्व में फैल गया है। जलकुंभी सबसे पहले भारत में बंगाल में अपने खुबसूरत फूलोंं और पत्तियों के आकार के कारण लाया गया था। किन्तु कुछ ही समय में यह जलाशयों के विनाश का कारण बन गया। क्योंकि यह पानी में उपस्थित ऑक्सीजन की मात्रा को खत्म कर देती है। जिससे कारण जलाशय के अन्य पादप व जीव-जंतु मर जाते हैं। इसलिए इसे बंगाल का आतंक (Terror Of Bengal) भी कहा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bangal Ka Aatank Kise Kahate Hain